नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुज गांव के जंगल में मुन्ना भील नाम के व्यक्ति ने राजू भील को पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी जंगल में जाकर छिप गया. वारदात के दौरान हत्या करने वाले युवक की चाची कमली बाई भील मौजूद थी, जिसने पूरे घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखा था. आरोपी की चाची ने घटना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने तत्काल रामपुरा पुलिस तक सूचना पहुंचाई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिर घेराबंदी कर जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूला.
हत्या की आशंका! आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट - हत्या का मामला
हत्या की आशंका पर एक युवक को मौते के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुरा थाना क्षेत्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय आरोपी मुन्ना भील को आशंका थी कि पूराने विवाद में उसके भाई की हत्या राजू भील ने की. इसी के तहत मुन्ना ने राजू को मौते के घाट उतार दिया.