नीमच। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आकड़ों के बीच बुधवार को अच्छी खबर सामने आयी है. नीमच के तीन अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों से 23 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे अपने घर लौट गए हैं.
नीमच में 23 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ्य होकर लौटे अपनों के पास - कोरोना से जंग
नीमच में कोरोना संक्रमण से लड़ रहे 23 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों ने इन मरीजों को शुभकामनाएं दी हैं. ये 23 मरीज अलग-अलग केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं.
कोविड केयर सेन्टर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास नीमच सिटी से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर 9 लोग अपने घर लौटे हैं. लौटते समय कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल रावत ने इन लोगों पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दी और उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया. साथ ही सभी को आगामी 7 दिन तक घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
वात्सलय भवन कोविड केयर सेन्टर से बुधवार को 11 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 3 लोगों को जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर से स्वस्थ होने पर घर भेजा है. इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसएल शाक्य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, तहसीलदार अजय हिंगे, नीमच सिटी थाना प्रभारी एनएस ठाकुर व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.