नरसिंहपुर।लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बेरोजगार हो चुके मजदूर अब अपनी जान जोखिम में डालकर गांवों का रुख कर रहे हैं. लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहा हैं. इसके बावजदू लोगों का सफर अनवरत जारी है. नरसिंहपुर जिला मुख्यालय की ओल्ड बॉम्बे रोड से झांसी घाट के रास्ते मुंबई-हैदराबाद की तरफ से आ रहे ट्रकों में मजदूर तमाम खतरों का सामना करते हुए अपने घरों की तरफ जा रहे हैं.
जान हथेली पर रखकर घर लौट रहे मजदूर
मजदूरों का एक ट्रक में बड़ी संख्या में सफर करना खतरे से खाली नहीं है, इसके बाद भी मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. खतरनाक तरीके से यात्रा कर रहे मजदूरों को प्रशासनिक अमला भी नहीं रोक पा रहा है. भूखे-प्यासे मजदूरों के लिए समाजसेवी संस्थाएं भोजन के पैकेट बांट रही हैं.
लगातार मजदूरों का पलायन जारी
बता दें हैदराबाद से आगरा की ओर जा रहा ट्रक शनिवार को नरसिंहपुर के भगवानी के पास पलट गया था. जिसमें सवार 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे. सभी मजदूर अपने-अपने घर उत्तरप्रदेश जा रहे थे. इस हादसे इसके बावजदू लोगों का अनवरत सफर करना जारी है.