नरसिंहपुर। कोरोना महामारी पूरे देश में अपना पैर पसार चुकी है. संक्रमण के हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. इस दौरान जिले के गोटेगांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का मुआयना करने केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे भारत के साथ-साथ पूरा विश्व भी इस महामारी की चपेट में आ गया है. लोग इस संकट से जूझ रहा है. इस बीच हमारी सरकार लोगों को हर संभव मदद के लिए आगे आ रही है. हम आगामी संभावित खतरों को देखते हुए अपनी कार्य योजना बना रहे हैं
ऑक्सीजन की कमी धीरे-धीरे हो रही दूर
वर्तमान में ऑक्सीजन की जो क्राइसिस चल रही है, उसके लिए भी केंद्र सरकार ने हर संभव प्रयास करते हुए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में सफलता हासिल की है. मध्यप्रदेश में भी धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. ऑक्सीजन की कमी दूर हो रही है. आज हम नरसिंहपुर में भी अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय में चर्चा करने जा रहे हैं. गोटेगांव में अभी ऑक्सीजन युक्त बेड स्थापित करने के लिए हम बड़ा निर्णय ले रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके. प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से हम यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं. देश के 5 सौ से अधिक जिलों में हमने इसकी बात की है. हर जिलों में हम इसके लिए व्यवस्था करवा रहे हैं. इस दौरान थोड़ी कठिनाई तो हो रही है, लेकिन हमें धैर्य बनाएं रखने की जरूरत है.