नरसिंहपुर। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद भी नरसिंहपुर जिले में पुलिस और प्रशासन का उत्साह बढ़ाने व सपोर्ट करने के लिए लोग थाली, घंटी व ताली बजा रहे हैं. एक तरफ जहां इंदौर जिले में प्रशासन के विरोध की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं नरसिंहपुर में नागरिक पुलिस का भरपूर समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं.
लॉकडाउन का जनता कर रही समर्थन, प्रशासन का बढ़ा रहे उत्साह
जहां इंदौर जिले में प्रशासन के विरोध की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं नरसिंहपुर जिले की जनता लॉकडाउन का भरपूर समर्थन कर रही है.
लॉकडाउन का जनता कर रही समर्थन
लोगों के समर्थन को देकते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया, जनता, मेडिकल, नगरपालिका और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया और सहयोग की अपील की.