नरसिंहपुर। अपने ससुराल में न रहना एक बेटी को काफी भारी पड़ गया. तेंदुखेड़ा तहसील के महगुवां गांव में अपने मायके में रह रही पत्नी के पति ने अपनी सास पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
एक दिन पहले ही आरोपी ने दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक आरोपी शोभाराम मेहरा की पत्नी सकुन बाई ससुराल में न रहकर कुछ दिन पहले से अपने मायके महगुवां में रह रही थी. आरोपी शोभाराम नहीं चाहता था कि सकुन मायके में रहे. एक दिन पहले ही उसने सकुन को फोन पर धमकी दी, कि वो वापस आ जाए नहीं तो पत्नी के पूरे परिवार को नष्ट कर दूंगा.