मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद उदयप्रताप सिंह ने प्रशासन पर साधा निशाना, विधायक जालम पटेल पर कार्रवाई का विरोध

होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई है. सांसद ने प्रशासन द्वारा विधायक जालम सिंह पटेल पर की गई कार्रवाई को चिंता का विषय बताया है.

सांसद उदय प्रताप सिंह

By

Published : Apr 13, 2019, 3:29 PM IST

नरसिंहपुर। होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी राव उदयप्रताप सिंह ने विधायक जालम सिंह पटेल पर हुई कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधि के तौर पर वे कह सकते हैं जिला प्रशासन का रवैया बहुत ही चिंता का विषय है.


बीजेपी उम्मीदवार राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि अगर एक स्थानीय विधायक के क्षेत्र में कोई अनियमितता हो रही है, तो क्या वो वहां नहीं जाएगा. क्या प्रतिनिधी लोगों से और प्रशासन से बात नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यही तो प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि की ताकत है. अगर जनप्रतिनिधि मौके पर जाकर लोगों से बात करता है और उसी पर अपराध पंजीबद्ध हो जाए, तो यह आपत्तिजनक और चिंता का विषय है.

रा उदय प्रताप ने जिला प्रशासन पर साधा निशाना


बीजेपी प्रत्याशी राव उदयप्रताप ने कहा कि वे बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के साथ हैं. गौरतलब है कि बीते सप्ताह में सगोनी गांव में अतिक्रमण को हटाने गए प्रशासनिक दस्ते पर हुए हमले को लेकर विधायक जालम सिंह पर मामला दर्ज हुआ है. जिस कारण उन्हें एक दिन जेल में भी बिताना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details