मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधे कत्ल का खुलासा : मृतक के खेत में ही काम करता था आरोपी, मामूली बात पर कर दी मालिक की हत्या

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मुंगवानी क्षेत्र में 26 अक्टूबर को हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 7:54 PM IST

नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मुंगवानी क्षेत्र में 26 अक्टूबर को हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी रम्मू गौड की मृतक अभिषक उर्फ अब्बू राजौरिया से मजदूरी के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मृतक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने खेत में ही मृतक का शव फेंक कर फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक के खेत में ही काम करता था.

दरअसल, अक्टूबर माह की 26 तारीख को राकेश राजौरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई अभिषक उर्फ अब्बू राजौरिया का शव उसके खेत में पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. घटना के एक माह बाद शनिवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अंधे कत्ल का खुलास कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details