मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने श्रमदान कर बनाया खूबसूरत तालाब - lake

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के समाजसेवियों ने सीमेंट का दानकर करते हुए खुद श्रमदान किया है.

lake
तालाब

By

Published : Feb 25, 2021, 7:57 PM IST

नरसिंहपुर।किसी ने सच ही कहा है बूंद-बूंद से सागर भी भर जाता है. इसी तर्ज पर गाडरवारा के समाजसेवियों ने 5 बोरी, कभी 10 बोरी सीमेंट का दानकर खुद श्रमदान करते हुए गाडरवारा शहर के तालाब की तस्वीर ही बदल दी है. जहां पर लोग जाने में कतराते थे आज वही तालाब लोगों के लिए घूमने और मॉर्निंग वॉक का जरिया बन गया है. जहां पर जाने से लोगों को आत्म शांति मिलती है.

खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ की कार्रवाई, 66 लाख वसूली जुर्माना राशि

श्रमदान से तालाब ने लिया सुंदर आकार

समाजसेवियों द्वारा किये गए कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है. आज तालाब परिसर के चारों तरफ सीसी सड़क का निर्माण लोगों ने खुद मेहनत करके किया है. यही वजह है कि गाडरवारा में शनि मंदिर के पास स्थित तालाब इस समय लोगों के लिए किसी दार्शनिक स्थल से कम नहीं है. मजदूरों की तरह काम कर रहे यह समाजसेवी लोगों ने बीड़ा उठाया था कि तालाब की कायाकल्प बदल देंगे और उन्होंने मेहनत और एकजुटता की दम पर कर दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details