मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहगढ़ः अतिक्रण हटाने के बाद भी नहीं हुआ सड़क का निर्माण, विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - encroachment

नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण के बाद भी लंबे समय तक सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी के खिलाफ लोगों ने बीच चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना प्रदर्शन करते लोगों

By

Published : Jun 4, 2019, 12:06 AM IST

नरसिंहगढ़।जिले के चंपी मोहल्ले में प्रशासन द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण हटाने के बाद भी लंबे समय तक सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बीच चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया साथ में नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण


लोगों ने नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना के बावजूद करीब एक घंटे देरी से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की समझाने पर नागरिकों ने अपना आंदोलन तो खत्म कर दिया है. लेकिन शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. आंदोलन को लेकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और लोगों के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई.


प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया कि लोगों ने पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटाया है और नगरपालिका द्वारा किए जा रहे नाली निर्माण को भी नहीं होने दिया जा रहा है. इस पर नागरिकों ने नाली निर्माण नहीं किए जाने के आरोप लगाए. हालांकि प्रशासन ने मौके से ही पालिका को शीघ्र नाली निर्माण के निर्देश दिए हैं. नाली के बाद सड़क निर्माण को प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया गया है.


इस दौरान तहसीलदार राजन शर्मा, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस, थाना प्रभारी एच सी लाड़िया सहित नगर पालिकाकर्मी मौजूद रहे. चौराहे पर लगे जाम के बीच हंगामा बढ़ने पर प्रशासन ने पुलिस बल को भी मौके पर बुलवा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details