नरसिंहगढ़।जिले के चंपी मोहल्ले में प्रशासन द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण हटाने के बाद भी लंबे समय तक सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बीच चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया साथ में नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना के बावजूद करीब एक घंटे देरी से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की समझाने पर नागरिकों ने अपना आंदोलन तो खत्म कर दिया है. लेकिन शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. आंदोलन को लेकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और लोगों के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई.