मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 6 घायल, जांच में जुटी पुलिस - narsinghpur news

नरसिंहपुर के सिलारी गांव में जमीन पर समतल करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया एक पक्ष ने लाठियों और हंसिये से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

police during investigation
जांच के दौरान पु्लिस

By

Published : May 23, 2020, 8:57 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना के ग्राम सिलारी में शनिवार सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक किसान भागचंद पटेल की मौत हो गई. दोनों ही पक्ष के 6 लोग घायल हो गए हैं. गांव में दोनों ही पक्षों की एक दूसरे से लगी हुई जमीन है.

जमीन विवाद पर संघर्ष में एक की मौत

शनिवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के हिस्से की जमीन पर समतल करने काम शुरू कर दिया. जैसा कि भूपेन्द्र पटैल ने बताया कि उन्हें ऐसा करने से मना किया तो नरवर, संतराम, दौलत, बलराम पूरन, राजाराम ने एक राय होकर हंसिया और लाठी लेकर हमला बोल दिया.

इस संघर्ष में भागचंद पटैल की मौत हो गई. वहीं भूपेंद्र, लक्ष्मी और दुर्गाबाई को भी चोटें आई हैं. इस दौरान दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात शुक्ला घटनास्थल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details