नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है. जहां शुक्रवार को 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इस मौके पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं देकर विदा किया.
नरसिंहपुर में 9 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 50 - Corona update narsinghpur
नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को 9 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटें हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 रह गई है, इन सभी मरीजों का इलाज जारी है.
नरसिंहपुर में 9 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
डिस्चार्ज हुए लोगों में 5 जिला अस्पताल- डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर के हैं, जबकि 4 मरीज करेली के कोविड केयर सेंटर के हैं. वहीं जिले में अब तक 263 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि कोरोना के 211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना के 50 एक्टिव मरीज हैं.