नरसिंहपुर।ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि किसानों से बातचीत करने के लिए केंद्र सरकार हमेशा तैयार है. केंद्र सरकार लगातार किसानों के लाभ के लिए योजनाएं लेकर आ रही है. किसानों की आय दोगुनी हो यही मोदी सरकार का लक्ष्य है. खेती के साथ-साथ खेती से जुड़े अन्य संसाधनों से भी किसानों को लाभ हो यही सरकार की मंशा है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह को अर्पित की पुष्पांजलि