मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: दो दिन में मिले 243 नए कोरोना मरीज, व्यापारियों ने किया स्वैच्छिक लॉकडाउन - स्वैच्छिक लॉकडाउन

नरसिंहपुर जिले में दो दिन में कोरोना के 243 नए मरीज मिले हैं. जिसको देखते हुए सर्राफा एसोसिएशन, कपड़ा व्यवसाई और किराना व्यापारियों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. यह लॉकडाउन 11 से 17 सितंबर तक रखा गया है.

Merchants announce voluntary lockdown
व्यापारियों ने किया स्वैच्छिक लॉकडाउन

By

Published : Sep 12, 2020, 9:48 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है. जिले में कोरोना के खतरा बढ़ता देख सर्राफा एसोसिएशन कपड़ा व्यवसाई किराना व्यपारियों ने 7 दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.

जिले में दो दिन में कोरोना के 243 मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 508 है. जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने 7 दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय लिया है. जिसमें 11 से 17 सितंबर तक दुकानें बंद रखी जाएंगी. व्यापारियों का मानना है कि लॉकडाउन में बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने में कारगर साबित होगा और इस पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details