नरसिंहपुर। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और लोगों में जागरूकता की कमी को देखते हुए नरसिंहपुर के गाडरवारा स्थित नेशनल थर्मल पावर प्रोजेक्ट एनटीपीसी में तैनात सीआईएसएफ बटालियन और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से एक मुहिम छेड़ी गई है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण के बचाओ के उपायों को लोगों के बीच पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
इसके तहत एनटीपीसी और सीआईएसएफ के जवान सप्ताह में दो बार आसपास के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और अपनाए जाने वाले कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
एनटीपीसी के लेफ्टिनेंट कमांडर ने बताया कि कोरोना संक्रमण का भारत पर अटैक हुए काफी लंबा समय हो गया है और अब धीरे-धीरे लोग नादानी और नासमझी के चलते सुरक्षा के उपायों को अपना नहीं रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण लगातार फैलने लगा है. ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में और शहरी क्षेत्रों में लगातार लोगों को जागरूक करने उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने और समय-समय पर साबुन से हाथ धोने और अपने हाथों को सैनेटाइज करने की लगातार सलाह दे रहे हैं.
लेफ्टिनेंट कमांडर के मुताबिक अब विशेष एहतियात की बरतने की जरूरत है. सर्दी का मौसम आने वाला है, और ऐसे में वो लोगों को के बीच जाकर उनसे नियमों के पालन की अपील कर रहे हैं, जिसका खासा असर भी देखा जा रहा है, और लोग सुरक्षा उपायों को अपनाते भी नजर आ रहे हैं.