मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुड़ किसानों ने किया महापंचायत का आयोजन, गुणवत्ता पर किया गया विचार - निरिक्षण

नरसिंहपुर जिले के करेली में गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन कृषि मंडी में किया, जहां किसानों ने गुड़ के जायकों को संजोने के बारे में भी बातचीत की.

गुड़ किसानों ने किया महापंचायत का आयोजन

By

Published : Oct 11, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 10:42 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में कुछ दिनों से चल रहे मिलावट और दूषित खाद्य सामग्री के धरपकड़ अभियान के बाद, साथ ही गुड में हो रहे मिलावट और गुणवत्ता हिनता के चलते जिले के गुड़ किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. जिस पर गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन करेली कृषि मंडी में किया, जहां उन्होंने प्रशासन के शुद्ध से युद्ध अभियान का साथ देते हुए करेली के खराब हुए गुड़ के जायके को संजोने और गुड़ किसानों की समस्याओं के निराकरण कि बात कही.

गुड़ किसानों ने किया महापंचायत का आयोजन
किसानो का कहना है कि जिले के बहुत से किसान बेहतर किश्म का गुड़ बनाते हैं. बावजूद कुछ लोगों ने यहां के गुड़ की साख पर बट्टा लगा दिया है, जिसके चलते मिलावट खोरों पर कार्रवाई सख्त हुई है. आगे कोई भी किसान अपनी भत्ती किराए पर दे या गुड़ बना रहा है वो खुद निरिक्षण करेगा. साथ ही गुड़ रखने के बारे में भी बताया जाएगा कि कैसे उसे रखा जाए जिससें गुड़ लम्बे समय तक चले.
Last Updated : Oct 11, 2019, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details