मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर संभाग कमिश्नर ने खेतों में जाकर लिया बर्बाद हुई फसलों का जायजा - कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी

जबलपुर संभाग कमिश्नर ने खेतों में जाकर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों को मदद का भरोसा भी दिया. इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं राजस्व अमले की टीम के साथ समीक्षा बैठक की. पढ़िए पूरी खबर..

Narsinghpur news
संभागीय कमिश्नर का दौरा

By

Published : Sep 4, 2020, 8:15 PM IST

नरसिंहपुर। बाढ़ और अतिवृष्टि की समीक्षा करने नरसिंहपुर पहुंचे संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं राजस्व अमले की टीम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के बारे में चर्चा की गई. जिसके बाद नरसिंहपुर कलेक्टर से सर्वे के कामको जल्द की पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के बाद जबलपुर संभाग कमिश्नर ने खेतों में जाकर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों को मदद का भरोसा भी दिया. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि शासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी, जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि मुआवजा जल्द मिल सके.

जबलपुर संभाग कमिश्नर ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि से लगभग 33,000 किसान प्रभावित हुए हैं. सर्वेक्षण कार्य के लिए टीम गठित करने के आदेश दिए गए हैं, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर फसल क्षति का आकलन करेगी और सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि राज्य शासन को जल्द से जल्द मेमोरेंडम भेजा जा सके और मुआवजे के लिए वो केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज सकें.

कोविड-19 के संबंध में चर्चा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और जागरूकता का परिचय दें. हमें इस संकट से निपटने के लिए लोगों की मदद की आवश्यकता है और वह मदद एक दूसरे को जागरूक करने से ही की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details