मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगाकर किया जंगली जानवर का शिकार, मांस पकाते 6 ग्रामीण गिरफ्तार

नरसिंहपुर जिले के ग्राम महगंवा के ग्रामीणों के जंगली जानवर का करंट लगाकर शिकार करने और उसे पका कर खाने का मामले सामने आया है. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने 6 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.

Hunted wild animal by applying current in Narsinghpur
करंट लगाकर किया जंगली जानवर का शिकार

By

Published : May 13, 2020, 1:55 PM IST

नरसिंहपुर।जिले के डोभी के नजदीकी गांव महगंवा के ग्रामीणों के जंगली जानवर का करंट लगाकर शिकार करने और उसे पका कर खाने का मामले सामने आया है. जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने 6 ग्रामीणों को बर्तन सहित गिरफ्तार किया है. मामले में करीब 6-7 अन्य ग्रामीणों के भी नाम सामने आए हैं, जो कार्रवाई के बाद फरार हो गए हैं. जिन्हें वन विभाग का अमला तलाश करने में जुटा हुआ है.

मंगलवार को वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ ग्रामीण महगंवा में सड़क किनारे जंगली जानवर का शिकर कर उसका मांस निकाल रहे हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच की तो पता चला कि महगंवा निवासी ग्रामीण जंगली जानवर को पकाने की तैयारी में लगे थे.

वन विभाग ने बताया कि ग्रामीण मुने ने खेत मे करंट लगाकर दो जंगली जानवर का शिकार किया था. जिसने कुछ मांस निकाला और बचे हुए मांस को गांव के ही कन्छेदी चौधरी, राकेश, संतोष चौधरी, शंकर, प्रकाश चौधरी को बांट दिया. सभी मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे. जिन्हें टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. कार्रवाई में बरमान वन परिक्षेत्र अधिकारी एससी जादम, डिप्टी रेंजर राजेंद्र सिंह ठाकुर, वनपाल गोपाल पटेल, वन रक्षक महेश आचार्य, अंकित पवार, भूपेंद्र ठाकुर, गीतेश पटेल, बालकिशन, पवन चक्रवर्ती, भागीरथ दुबे, अंकित बादल का सराहनीय योगदान रहा.

वन रक्षक आचार्य ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आगे की जांच जारी है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details