नरसिंहपुर। बारिश के बाद प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में सड़कों की हालत बेहाल है. गाडरवारा-पिपरिया रोड पर एक गड्ढे के कारण लंबा जाम लग गया. जिसके बाद हजारों लोग परेशान होते नजर आए.
खराब सड़क के कारण लगा घंटों जाम, लोग होते रहे परेशान - mp news
जिले की खराब सड़क के कारण लोगों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
पिछले 5 साल से गाडरवारा-पिपरिया मार्ग पर इस गड्ढे के कारण हमेशा जाम लगता है. इसके बाद भी प्रशासन कुछ नहीं कर रहा. पिछले दिनों इस गड्ढे में एक ट्रक फंस जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार ये रोड कई सालों से खराब पड़ी हुई है और इस रोड पर बना ये विशालकाय गड्ढा लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है. अब इस सड़क पर वाहन चलाना मुहाल हो गया है.