मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में चार दिन का लॉकडाउन, सांसदों की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला

सांसद कैलाश सोनी और राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नरसिंहपुर में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जिले में चार दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है.

narsinghpur news
नरसिंहपुर न्यूज

By

Published : Aug 1, 2020, 12:12 PM IST

नरसिंहपुर।राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और लोकसभा सांसद रावउदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें जिले में चार दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है, जबकि जिले में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कोरोना की जांच करने वाली दो और नयी मशीनें लगाने का निर्णय लिया गया है.

सांसदों की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

कैलाश सोनी ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर चार दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ताकि भीड़ इक्कठी न हो. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए अभी सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो, इसके लिए दो और ट्रूनॉट मशीनें जिले में लगाई जाएंगी.

वहीं राव उदय प्रताप ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सभी को करना चाहिए. ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और चेहरे पर मास्क जरुर लगाएं. सर्दी-खांसी होने पर तुरंत कोविड केयर सेंटर में जांच कराएं क्योंकि अभी बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details