नरसिंहपुर।इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को दिए जाने वाले राशन में खुलेआम भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं. जहां अधिकारियों और सेल्समैन की मिलीभगत से गरीबों को बांटे जाने वाले राशन में खपला किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के चावरपाठा क्षेत्र के गांव डोभी का है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार से मिलने वाला राशन जुलाई एवं अगस्त माह का सेल्समैन द्वारा नहीं बांटा गया.
गरीबों को मिलने वाले राशन में भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने लगाया सेल्समैन पर गंभीर आरोप - Ration scam
सरकार द्वारा गरीब परिवारों को पहुंचाने वाले राशन में खाद्य अधिकारी और सेल्समैन की मिलीभगत से खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. नरसिंहपुर जिले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दो माह का राशन सेल्समैन द्वारा नहीं बांटा गया है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए सेल्समैन पर जुलाई माह का प्रधानमंत्री खाद्यान 18,056 किलो हड़पे जाने का आरोप लगाया है और पिछले महीनों में की गई वितरण की जांच की मांग भी की गई है, लेकिन हद तो तब हो गई जब जिन खाद्यान्न अधिकारियों को इन गतिविधियों पर लगाम लगानी चाहिए उन्हीं के द्वारा इन जालसाजों को खुलेआम संरक्षण मिला. कलेक्टर से शिकायत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी लीपापोती कर सेल्समैन को बचाते हुए नजर आए.
चावरपाठा गांव के सरपंच ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा कि मामले की गंभीरतापूर्वक निष्पक्षता से जांच कराई जाए, क्योंकि जांच दल के द्वारा भी केवल कागजी खानापूर्ति ही की गई है.