नरसिंहपुर। जिले में मीडिया से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने बताया कि जिले में अवैध रूप से खनन लगातार जारी है. प्रशासन के सहयोग से नरसिंहपुर की खदानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें मौके पर अवैध खनन करते हुए छह मशीनों को जब्त कराया गया है.
कंप्यूटर बाबा ने अवैध खनन कर रहीं छह मशीनों को किया जब्त - नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के पास वेदर घाट में रेत का अवैध खनन करते हुए नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने 6 मशीनों को जब्त किया है.
नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा का रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. कंप्यूटर बाबा ने देर रात 12:15 बजे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के पास वेदर घाट में रेत का अवैध खनन करते हुए तीन पोकलेन, एक जेसीबी मशीन पकड़ी है. कंप्यूटर बाबा के अनुसार पास के महरागांव घाट में दल-बल देख नदी से भाग रही दो पोकलेन मशीनों को भी धर दबोचा. पकड़ी गई मशीनों की जब्ती कि कार्रवाई संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई.
रेत का अवैध उत्खनन कर रही इन छह मशीनों को जिला प्रशासन के सहयोग से कंप्यूटर बाबा ने पकड़ा है और जिन पर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है. खेड़ा एवं वेदर घाट पर रेत खदानों में लगातार अवैध उत्खनन जोरों पर है, जिसकी लगातार शिकायतें प्रशासन को दी जा रही थीं. इतना ही नहीं अवैध उत्खनन से ग्रामवासी भी इतने परेशान हो चुके हैं, उनका कहना है कि रात दिन डंपर और ट्रैक्टरों के चलने से हमारे गांव के सारे रास्ते खराब हो चुके हैं. नालियां टूट गई हैं.