नरसिंहपुर।शहर के जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां महिला मरीजों की नसबंदी करने के बाद उन्हें जमीन पर ही लिटा दिया गया है. महिलाओं को न तो अस्पताल में बैड तक नहीं मिला. जिसकी जानकारी अस्पताल के सिविल सर्जन को भी नहीं थी.
बड़ा सवाल यह है कि नरसिंहपुर के इस जिला अस्पताल का लोकार्पण दो माह पहले ही सीएम कमलनाथ ने किया था. लेकिन अस्पताल में सुविधाओं का अभाव इतना है कि महिला मरीजों को भर्ती कराने के लिए पर्याप्त बैड तक नहीं है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि ठंड होने के बाद भी महिलाओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दी गईं. पहले तो एक-एक बैड पर तीन-तीन महिलाओं को एक साथ लिटा दिया गया है. जबकि बैड कम पड़ने पर महिलाओं को नीचे ही सुला दिया गया.