मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद महिला मरीजों को जमीन पर लिटाया - एनपी प्रजापति

नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में महिला मरीजों की नसबंदी के बाद उन्हें जमीन पर ही लिटा दिया गया. जबकि इतनी बड़ी घटना की जानकारी सिविल सर्जन को ही नहीं थी.

narsinghpur
नरसिंहपुर

By

Published : Jan 11, 2020, 12:45 PM IST

नरसिंहपुर।शहर के जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां महिला मरीजों की नसबंदी करने के बाद उन्हें जमीन पर ही लिटा दिया गया है. महिलाओं को न तो अस्पताल में बैड तक नहीं मिला. जिसकी जानकारी अस्पताल के सिविल सर्जन को भी नहीं थी.

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही


बड़ा सवाल यह है कि नरसिंहपुर के इस जिला अस्पताल का लोकार्पण दो माह पहले ही सीएम कमलनाथ ने किया था. लेकिन अस्पताल में सुविधाओं का अभाव इतना है कि महिला मरीजों को भर्ती कराने के लिए पर्याप्त बैड तक नहीं है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि ठंड होने के बाद भी महिलाओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दी गईं. पहले तो एक-एक बैड पर तीन-तीन महिलाओं को एक साथ लिटा दिया गया है. जबकि बैड कम पड़ने पर महिलाओं को नीचे ही सुला दिया गया.


सिविल सर्जन को नहीं थी मामले की जानकारी
मामले में जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वो अस्पताल प्रबंधन को लेकर सफाई देते जरुर नजर आई. टीटी ऑपरेशन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा कराए गए हैं इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच करेगी.


अब नरसिंहपुर जिला अस्पताल के इन हालातों से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस जिला अस्पताल का 2 माह पहले प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने उद्घाटन किया हो उस अस्पताल के ही ऐसे हालात होंगे तो फिर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के क्या हालात होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details