मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय जेल में अनूठी पहल, कैदियों को सुनाई जा रही भागवत कथा

नरसिंहपुर की केंद्रीय जेल में बन्द कैदियों के लिए जेल प्रशासन ने अनूठी पहल की है. उन्हें जेल में ही भागवत कथा सुनाई जा रही है. कैदियों ने इसके लिए जेल प्रबंधन का धन्यवाद किया है.

By

Published : Nov 23, 2019, 9:28 AM IST

केंद्रीय जेल में अनूठी पहल

नरसिंहपुर। मन का बोझ कम करने और पश्चाताप की गहरी खाई से छुटकारा पाने का मुख्य साधन आध्यात्म की ओर जाना होता है. शहर स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों को अपराध की दुनिया छोड़ आध्यात्म को मन में आत्मसात करने की अनूठी पहल की जा रही है. प्रशासन द्वारा जेल परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसका वाचन धर्माचार्य रमन महाराज कर रहे हैं.

कैदियों का मानना है कि इस धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन से उनके मन को शांति मिल रही है. कैदियों का कहना है कि उन्होंने जो भूल की है, उसे सुधारने का मौका मिल रहा है. जेल अधीक्षक की इस पहल का कैदियों ने स्वागत किया और धन्यवाद भी किया.

केंद्रीय जेल में भागवत कथा का आयोजन

जेल की महिला अधीक्षक का मानना है कि आपराधिक मानसिकता को दूर करने के दो ही रास्ते हैं, परिवार का प्रेम या फिर धर्म. बंदियों की मानसिकता में परिवर्तन लाने के लिए ही धार्मिक अनुष्ठान का सहारा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details