नरसिंहपुर। गोटेगांव नगर के पेट्रोल पंप के पास पिछले रविवार की देर शाम को एक युवक पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जबलपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
नरसिंहपुरः मारपीट कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - accused arrested of assaulting
नरसिंहपुर के गोटेगांव में मारपीट कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहले ही आ गए थे, जबकि फरार दो आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बीते दिनों गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों ने मारपीट की थी और एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. मामले में पुलिस ने पहले ही निजाम खान उम्र 22 वर्ष, अमान खान उम्र 19 वर्ष निवासी गोटेगांव को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि फरार चल रहे दो अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.