मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: अधिकारियों की उदासीनता से कम हो रहा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकारी और निजी डॉक्टर से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं में उदासीनता दिखाई दे रही है. अधिकारियों की उदासीनता के कारण कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों में कमी आ रही है.

Corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 22, 2021, 10:06 AM IST

मुरैना। कोरोना वैक्सीन लगवाने में जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उदासीन दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं कस्बों और ग्रामीण इलाके के अधिकारी कर्मचारी वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि जिले का वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड दिखा रहा है. अब तक जिला मुख्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर पर किसी भी दिन चयनित किए गए 100 लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. जबकि ग्रामीण इलाकों के वैक्सीनेशन सेंटर पर चयनित 100 लोगों में से 100 ने वैक्सीन लगवाई है.


गुरुवार को मुरैना के 7 सेंटरों पर 700 लोगों की लिस्ट में से 534 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई. गौरतलब है कि बुधवार को भी 534 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई थी, इस हिसाब से 1 दिन में वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड फिलहाल 534 ही है. गुरुवार को जिले भर के वैक्सीन सेंटरों के रिकॉर्ड देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुरैना शहर का वैक्सीन सेंटर वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ रहा है.



गुरुवार को हुए वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

  1. जिला अस्पताल के वैक्सीन सेंटर पर 59 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई
  2. रामनगर वैक्सीन सेंटर पर 76 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
  3. पोरसा वैक्सीन सेंटर पर 77 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
  4. अम्बाह वैक्सीन सेंटर पर 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
  5. कैलारस वैक्सीन सेंटर पर 62 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
  6. पहाड़गढ़ वैक्सीन सेंटर पर 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
  7. सबलगढ़ वैक्सीन सेंटर पर 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details