मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी तख्ता पलट करने में कोई विश्वास नहीं रखती: नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भाजपा तख्ता पलट करने में कोई विश्वास नहीं रखती.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jan 27, 2020, 11:07 PM IST

मुरैना। जिले के जौरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीखे भले ही अभी तक न आई हों पर चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मुरैना पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा तख्ता पलट करने में कोई विश्वास नहीं रखती. जौरा विधानसभा उपचुनाव जीतने में कांग्रेस की जड़े कमजोर होंगी.

केंद्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर


नरेंद्र सिंह तोमर ने यह सब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उपस्थिति में कहा, इसके मायने भी राजनीतिक गलियारों में कुछ और निकाले जा रहे हैं. शिवराज सिंह और नरेंद्र सिंह की जुगल बंदी मध्यप्रदेश की राजनीति में लंबे समय से चल रही है और यह जोड़ी सफल भी रही है.ऐसे में मध्यप्रदेश की सत्ता में बापसी के लिए एवं कांग्रेस के मनोबल को तोड़ने के लिए जौरा विधान सभा का उप चुनाव जीतना भाजपा के लिए बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details