मुरैना।जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ने चिंता जाहिर की और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्रमण से खुद को बचाए रखने पर जोर दिया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जाकर कोविड-19 पॉजिटिव मरीजो के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री तोमर ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन कोविड-19 जांच लैब का भी निरीक्षण किया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने अम्बाह के उप स्वास्थ्य केंद्र, पोरसा के स्वास्थ्य केंद्रों पर बने कोरोना मरीजों के आइसोलेशन वार्डो में भी जाकर जानकारियां जुटाईं और सुधार हेतु कलेक्टर और सीएमएचओ को निर्देशित किया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कोरोना योद्धाओं का सम्मानित भी किया. जिसमें जिले के स्वास्थ्य कर्मी चाहे वह डॉक्टर हों, नर्सिंग स्टाफ हों या फिर कोरोना मरीजों के वार्ड में काम करने वाले सफाई कर्मचारी ही क्यों ना हो. ऐसे हर व्यक्ति को सम्मानित किया है, जो कोरोना काल मे योद्धा बनकर काम कर रहा है.
मुरैना में अभी तक 78 लोग कोविड 19 से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं 53 मरीजों का उपचार जारी है. जिनमें से 2 मरीज ग्वालियर, 1 आगरा और 50 मुरैना अम्बाह और पोरसा में भर्ती रहकर उपचार ले रहे हैं.