मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में टल्ली CRPF जवानों ने ट्रैफिक ASI को पीटा, गिरफ्तार - mp news

मुरैना रेलवे स्टेशन के सामने ट्रैफिक एएसआई की पिटाई करने वाले नशे में धुत सीआरपीएफ के दो जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में धुत सीआरपीएफ जवानों ने एएसआई को पीटा

By

Published : Sep 9, 2019, 1:04 PM IST

मुरैना। रेलवे स्टेशन के सामने सीआरपीएफ के दो जवानों ने यातायात व्यवस्था संभाल रहे एएसआई राजकुमार की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ के दोनों जवानों अजय सिकरवार व छविराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त दोनों शराब के नशे में थे, लिहाजा दोनों का मेडिकल भी कराया गया है और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी पुलिस देगी.

नशे में धुत सीआरपीएफ जवानों ने एएसआई को पीटा

मुरैना रेलवे स्टेशन के पास एएसआई राजकुमार कोरकू ई-रिक्शा हटवा रहे थे. तभी नंदपुरा गांव निवासी अजय सिकरवार और गोरखा गांव निवासी छविराम गुर्जर ने एएसआई को टक्कर मार दी. जिससे एएसआई राजकुमार सड़क पर गिर पड़े. जब उन्होंने सीआरपीएफ के दोनों जवान से कहा कि दिखाई नहीं देता तो उन्होंने एएसआई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस दोनों जवानों के बारे में पता लगा रही है कि ये दोनों कहां पर पदस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details