मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत - सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह

मजदूरी करने जा रहे दो भाइयों को रेत भरी टैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज चल रहा है.

दो भाईयों को टैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 3, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:04 PM IST

मुरैना। रेत माफिया कई निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई फाइलों तक ही सीमित है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एसपी ऑफिस के सामने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर

ये दोनों भाई मजदूरी करने के लिए अपने घर से गत्ता फैक्ट्री के लिए निकले थे, तभी रास्ते में रेत भरी ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी, सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है कि इस मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Nov 3, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details