मुरैना।जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मुरैना के अलग-अलग ठिकानों पर कई वारदातें सामने आईं. वहीं अंबाह में तीन बदमाशों ने कैमिकल व्यापारी से 10 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा हैं. बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद घबराता हुआ कैमिकल व्यापारी सीधे पुलिस के पास पहुंचा, जहां उसने बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. व्यापारी ने अंबाह थाना पुलिस को कुछ CCTV फुटेज और धमकी भरी कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
व्यापारी को ऑफिस में घुसकर दी धमकी
अंबाह में गल्ला मंडी के सामने कैमिकल व्यापारी सोनू अग्रवाल का ऑफिस है. सोनू ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर बदमाश नीरज शर्मा अपने दो साथियों के साथ उनके ऑफिस पहुंचा. जहां नीरज ने 10 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा है, साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. व्यापारी ने बताया कि दो दिन पहले भी बदमाश नीरज ने उनको फोन करके गाली-गलौच की थी.
व्यापारी ने पुलिस को सौंपा CCTV फुटेज
पहले बदमाश नीरज ने व्यापारी सोनू से मिलने को कहा था. लेकिन सोनू के इनकार करने पर वह सीधे अपने दो साथियों के साथ व्यापारी के ऑफिस जा पहुंचा, और टेरर टैक्स मांगने लगा. व्यापारी का कहना है कि नीरज शर्मा धमकाने के लिए कट्टा लेकर आया था. बदमशों के ऑफिस पर आने और जाने के CCTV फुटेज मिलने के बाद अम्बाह थाना पुलिस ने नीरज शर्मा, राजू चांदिल सहित एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.