मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंजेक्शन की कमी पर ऊर्जा मंत्री बोले- 500 को बुलाए और 10 हजार लोग आए तो समस्या होगी

By

Published : May 27, 2021, 9:51 PM IST

प्रदेश में ब्लैक फंगस की कमी पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि 500 लोगों के निमंत्रण पर 10 हजार लोग आ जाए तो समस्या होती ही है. इस समस्या को हम जल्द ठीक कर देंगे.

Energy Minister Pradyuman Singh Tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मुरैना।कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस (Black fungus) के आने से सरकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते ब्लैक फंगस में दिए जाने वाली दवाई और इंजेक्शनों की भारी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे ही एक मामले में ग्वालियर की बच्ची रेनू शर्मा ने सोशल मीडिया पर जब पिता के लिए इंजेक्शन की गुहार लगाई, तो जिम्मेदार लोग अब उस बेटी के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं. प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी इंजेक्शन की कमी की बात स्वीकार की है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने स्विकारी इंजेक्शन की कमी की बात

प्रदेश में इंजेक्शन की कमी होने की बात स्वीकारते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि सरकार इंजेक्शन और दवाई के उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसके लिए देश और देश से बाहर भी इंजेक्शन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के जितनी मरीज हैं, उतने इंजेक्शनों की व्यवस्था नहीं है. ये बात मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने दिल्ली जाते समय मुरैना PWD सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा करते समय कही. उन्होंने कहा कि 'सरकार पूरी व्यवस्था कर रही है, फिर भी एक उदाहरण देना चाहूंगा कि जब घर में 500 लोगों का निमंत्रण हो उसके बाद 10 हजार लोग आ जाएं तो उनकी व्यवस्था नहीं हो पाती यही स्थिति मध्य प्रदेश की है.' मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इंजेक्शनों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. सरकार पूरी व्यवस्था करने में लगी हुई है. जल्द ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की व्यवस्था हो जाएगी, सरकार इंजेक्शन भारत से और भारत के बाहर से भी लाने की व्यवस्था कर रही है.

बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए ऊर्जा मंत्री, मूकदर्शक बनी रहीं पुलिस

  • मध्य प्रदेश में जल्द ही पूरी की जाएगी व्यवस्था

कोरोना महामारी से एक तरफ जहां लोग अब उभरते हुए नजर आ रहे थे, वही ब्लैक फंगस ने मरीजों की जान को और खतरे में डाल दिया है. लगातार ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते मरीजों की मौत भी हो रही है. ब्लैक फंगस की दवाइयां और इंजेक्शन हो की भारी कमी भी देखी जा रही है, जिसके चलते सरकार अब दावा कर रही है कि दवाइयां और इंजेक्शनों की व्यवस्था जल्द ही पूरी की जाएगी. मंत्री प्रद्युम्न सिंह की माने तो अचानक बड़ी संख्या में मरीजों के आने से दवाई और इंजेक्शनों की कमी हुई है, जल्द ही मध्य प्रदेश दवाइयों की पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details