मुरैना।जिले में जहरीली शराब कांड को कोई कैसे भूल सकता है. जिसमें जहरीली शराब पीकर 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस और स्थानिय प्रशासन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की थी और आज भी कर रही है. लेकिन इसके बाद भी माफियाओं की धाक कम नहीं हुई है. एक ऐसा ही मामला मुरैना जिले की जावरा जनपद पंचायत के ग्राम खिडोरा का है. जहां पिछले तीन महीने से ना तो ग्रामीणों को पीडीएस की दुकान से राशन दिया जा रहा है और ना ही स्कूली छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का अनाज, तेल आदि वितरित किया गया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों के साथ आए बच्चों ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से की है. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सामने धरना देकर राशन दिलाने की मांग करेंगे.
कलेक्टर चेंबर के बाहर बैठे स्कूली छात्र और ग्रामीण