मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात

आचार संहिताः विशेष जांच दल ने 250 किलो चांदी जैसी धातु के जेवरात जब्त किए हैं, पुलिस को आंशका है कि इन गहनों को वोटरों को प्रभावित करने के लिए ले जाया जा रहा था.

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात

By

Published : Mar 20, 2019, 6:01 AM IST

मुरैना। आचार संहिता लगने के बाद से विशेष जांच दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे-3 पर एसएसटी और एफएसटी की टीम ने एक कार से 250 किलो चांदी जैसी धातु जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है. कार में सवार 3 लोगों ने पुलिस को बताया कि वह गिलेट की ज्वेलरी है.

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात


पुलिस के मुताबिक कार सवाल 3 लोग धातु की इस ज्वेलरी को लेकर मथुरा से ग्वालियर लेकर जा रहे थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें 250 किलो चांदी जैसी धातु मिली. कार सवार तीनों लोगों के पास ज्वेलरी के कोई दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते उसे शासन की ट्रेजरी में जब्त कर रखवा दिया है.

जिस कार में यह कीमती ज्वेलरी ले जाई जा रही थी उस पर पुलिस भी लिखा हुआ था, जिसके चलते कार को भी आरटीओ द्वारा जब्त कर लिया गया है. जांच दल को आशंका है कि इस ज्वेलरी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों के बीच बांटा जाना है. इन जेवरातों के मालिक ग्वालियर के श्याम सुंदर सोनी का होना बताया जा रहा हैं. आचार संहिता लगने से अब तक जांच दल की यह तीसरी बड़़ी कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details