मुरैना। जिले में सोशल मीडिया के दुष्परिणाम का मामला सामने आया है. यहां फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती थाने तक जा पहुंची. एक लड़ने ने लड़की के खिलाफ फर्जी आईडी बनाकर गालीगलौज करने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
फेसबुक की दोस्ती फिर पहुंची थाने, पुलिस जांच में जुटी - socail site
मुरैना में फेसबुक पर एक लड़की द्वारा फर्जी आईडी बनाकर गालीगलौज करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फेसबुक की दोस्ती
दरअसल मुरैना के अभिषेक यादव नाम के लड़के की दोस्ती फेसबुक पर ग्वालियर की एक लड़की से हो गई. धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती गहरी होती जाती है और वह मिलने भी लगते हैं. कुछ समय बाद यह दोस्ती नफरत में बदलती है. अभिषेक ने साइबर थाने में शिकायत की है कि उसकी दोस्त ने उसके नाम पर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है, जिसके जरिए वह उसे लगातार गालियां और धमकियां दे रही है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.