मुरैना। सबलगढ़ के चलकखोह गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बस गांव में बने एक मकान में जा घुसी. इस हादसे में 7 लोग गंभीर से रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
VIDEO: अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 7 लोग घायल - Madhya Pradesh News
मुरैना के सबलगढ़ में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलकखोह गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से बस विजय सिंह कुशवाह के मकान में घुसा दी. हादसे में स लोग घायल हुए है.
हादसा उस वक्त हुआ जब बस सबलगढ़ से चलकर श्योरपुर जा रही थी. बस सबलगढ़ से 8.30 बजे निकली थी, कुछ ही दूरी तय करने पर बस चलकखोह गांव के पास अनियंत्रित होकर विजय सिंह कुशवाह के मकान में घुस गई और मकान धराशाई हो गया. मामले में चालक की लापरवाही होना बताया जा रहा है.
जब बस मकान में घुसी तब दो महिलाएं मौके पर मौजूद थीं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पीड़ित परिवार को एसडीएम ने सहायता राशि के तौर पर 50 हजार रुपए दिए हैं.