मुरैना। पिछले दिनों चंबल नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को रोटरी क्लब चंबल और DPS स्कूल के 25 बच्चों ने तिंदोखर पंचायत के होराबरा गांव में दीपावली मनाने के लिए 200 बाढ़ पीड़ितों को राशन के पैकेट का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप भी कराया गया और दवा भी दी गई.
रोटरी क्लब-स्कूली बच्चों ने बाढ़ प्रभावितों की जगमग की दीपावली
मुरैना में तिंदोखर पंचायत के होराबरा गांव में रोटरी क्लब और DPS स्कूल के बच्चों ने बाढ़ पीड़ितों को राशन उपलब्ध कराया, ताकि ये लोग भी अपनी दिवाली अच्छे से मना सकें.
बाढ़ पीड़ितों का राशन के पैकेट बांटते क्लब के लोग और बच्चे
सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास भी मौजूद रहीं. इस दौरान लोगों को कपड़े, बिस्किट, मेवा, दाल, चावल, सेनेटरी पैड, नहाने के साबुन, टोस्ट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, आटा, मैदा, रवा बांटा गया. जिससे ये ग्रामीण आराम से दीपावली मना सके.
पिछले दिनों चंबल में आई बाढ़ से जौरा विधानसभा का होराबरा गांव पानी में डूब गया था. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर ग्रामीणों को निकाला था और शिविर में सुरक्षित रखा है.