मुरैना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूरी की गई. प्रक्रिया के दौरान सभी अनुविभागों के एसडीएम, जनपद पंचायत के अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पूरी, पढ़ें पूरी खबर - Reservation process complete
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रक्रिया के दौरान सभी अनुविभागों के एसडीएम, जनपद पंचायत के अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पूरी
अनारक्षित मुक्त श्रेणी में जनपद पंचायत मुरैना और पहाड़गढ़ के अध्यक्ष पद हैं, जबकि जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह के अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
जनपद पंचायत जौरा के अध्यक्ष का पद ओबीसी मुक्त वर्ग और जनपद पंचायत कैलारस में अनुसूचित जाति महिला वर्ग का अध्यक्ष चुना जाएगा. जनपद पंचायत सबलगढ़ के अध्यक्ष पद पर इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग से महिला को चुना जाएगा.
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:47 PM IST