मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में निसर्ग तूफान का असर, दो दिन से लगातार हो रही बारिश - Rainfall in Morena

निसर्ग तूफान का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. जहां मुरैना में शुक्रवार देर रात करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ही साथ ही किसानों अपनी खरीब फसल तैयार करने का साधन मिल गया है.

It has been raining for two days in Morena
मुरैना में दो दिन से हो रही बारिश

By

Published : Jun 6, 2020, 5:20 PM IST

मुरैना। निसर्ग तूफान के असर से लगातार दूसरे दिन भी चंबल अंचल प्रभावित रहा. शुक्रवार को बादल छाए रहे और देर रात तेज हवाएं चलने लगीं, उसके बाद करीब 1 घंटे की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जिले में देर रात 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक अधिकारियों के मुताबिक जिन जिलों में बारिश का अंदेशा जताया था, उसमें मुरैना भी शामिल था. इस बारिश से किसान अपनी खरीब की फसल की तैयारी कर सकते हैं.

मुरैना में दो दिन से हो रही बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. हरविंदर सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिनों में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय हो रही बारिश तूफान का असर है. वहीं मानसून 25 जून तक मुरैना जिले में आ जाएगा. इसी के साथ ये बारिश किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है, इस समय खरीब फसल के लिए जुताई, मेड बंधी और बोवनी करने से किसानों को फायदा होगा.

दो दिन से हो रही बारिश से 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आई है. दो दिन पहले 2 मिमी, कल 1 मिमी और रात को 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज भी बारिश होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details