मुरैना। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पूरे विश्व में मनाया जाता है. क्रिसमस डे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मुरैना के सेंट मैरी स्कूल परिसर में बने चर्च में भी तैयारियां जोरों से चल रही है. जिसमें स्कूल स्टाफ सहित बच्चे भी तैयारी कर रहे हैं. बच्चों द्वारा बनाई गई यीशु की पेंटिंग चर्च में लगाई गई है. चर्च के बाहर एक गौशाला भी तैयार की जा रही है.
यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर, स्कूल स्टाफ सहित बच्चे भी कर रहे तैयारी
मुरैना के सेंट मैरी स्कूल परिसर में बने चर्च में क्रिसमस डे की तैयारी बड़े ही धूमधाम से चल रही है. जिसमें स्कूल स्टाफ सहित बच्चे भी तैयारी कर रहे हैं.
क्रिसमस डे की तैयारी शुरु
जिले भर से ईसाई धर्म के लोग आकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाएंगे. वहीं देश मे शांति, प्रेम व अमन चैन बना रहे इसके लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना भी करेंगे. प्रार्थना के बाद एक दूसरे को शुभकामनाएं देंगे.