मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: IPL मैचों पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरिये गिरफ्तार, 12 लाख रुपए के लेन-देन का खुलासा - Speculator

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे 5 सट्टोरियों को पुलिस ने रंगे हाथ धर पकड़ की है. पुलिस को सट्टें बाजों के पास से कई चीजें बरामद की है.

सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2019, 5:50 PM IST

मुरैना। पुलिस ने गणेशपुरा इलाके में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है. सट्टोरियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, सेटअप बॉक्स,एलसीडी टीवी और लेनदेन का रजिस्टर बरामद किया है.पुलिस ने सट्टोरियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

सट्टेबाज गिरफ्तार

आईपीएल सट्टे की सूचना मिलते ही पुलिस ने गणेशपुरा इलाके में मनीष बंसल के घर पर छापेमारी की,जहां बड़े पैमाने पर सट्टा चल रहा था. हालांकि इस दिन दिल्ली और कलकत्ता टीम के बीच आईपीएल मैच खेला जा रहा था.

पुलिस ने 5 सटोरियों से 15 मोबाइल,7 एटीएम,1 एलसीडी टीवी,9 हजार 300 रुपए और 5 रजिस्टर बरामद किए है. पुलिस के मुताबिक रजिस्टर में लगभग 12 लाख रुपए का लेनदेन का पाया गया है. पकड़े गए 5 सटोरिए में संदीप बंसल, कुर्बान खान, सत्यम गुप्ता, मनीष बंसल और भोलू उर्फ रहीसा खान है. खास बात ये है कि सारे आरोपी युवा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details