मुरैना।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें 5 सीटें मुरैना जिले की हैं. उपचुनाव के चलते पुलिस लोगों पर कड़ी नजर रख रही है, साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 32 बोर की 10 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आरोपी किसे हथियारों को सप्लाई करने जा रहा था.
मुरैना: पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, 10 पिस्टल समेत कारतूस बरामद - Cartridges with 10 pistols recovered
मुरैना पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी सहित से 32 बोर की 10 पिस्टल समेत 10 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें:कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, अभिषेक भार्गव ने परिजन से की मुलाकात
उपचुनाव को लेकर मुरैना में आचार संहिता लागू है. एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब और अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले में उपचुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सके. इसी कड़ी में पोरसा थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि, खरगोन से अवैध हथियारों का जखीरा लाकर पोरसा क्षेत्र में खपाने की तैयारी है. जिसके बाद पुलिस टीम ने पचपेड़ा तिराहे पर अवैध हथियारों का जखीरा ले जाते एक आरोपी, संतोषी कुशवाह को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी मध्य-प्रदेश के खरगोन से 10 हजार में पिस्टल लाकर 40 हजार रुपए की कीमत में मुरैना में बेच रहा था.