मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, दो फरार - thief gang in morena

मुरैना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपी पकड़े हैं जबकि दो अभी भी फरार बताये जा रहे हैं.

एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 25, 2019, 12:01 AM IST

मुरैना। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने बड़ोखर इलाके से तीन महीने पहले सूने पड़े मकान से सोने चांदी के जेवर और नगदी चुराने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. चोर गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं बाकी दो चोर अभी फरार हैं. पुलिस ने इन चोरों से सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

बताया जा रहा है कि यह चोरी के जेवरात चोरों ने पड़ोसी जिलों के सर्राफा कारोबारियों को बेच दिये थे. पुलिस के मुताबिक ये चोर लग्जरी वाहन से चोरी किया करते थे जिससे किसी को शक न हो सके. चोरों को रिमांड पर लेकर अभी पूछताछ की जायेगी. पुलिस बाकी के फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने बताया ये चोर ग्वालियर, धौलपुर, जयपुर और आसपास के राज्यों में चोरी की वारदात करते थे. खास बात ये है कि चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में 15 से 20 मिनट का समय लगाते थे. पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर इनसे अभी पुछताछ की जाएगी कि इन्होंने कहा-कहां वारदात को अंजाम दिया है और साथी कौन कौन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details