मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - dig

मुरैना पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गांजा तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से करीब 61 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है.

Hemp smuggler
गांजा तस्कर

By

Published : Mar 18, 2021, 3:42 PM IST

मुरैना। पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 61 किलो से अधिक गांजा और एक लग्जरी कार बरामद की गई है, जब्त की गई गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. दरअसल तीनों आरोपी हैदराबाद से गांजे की सप्लाई दिल्ली कर रहे थे.

जब्त किया गया गांजा
  • अंतरराज्यीय 3 तस्कर गिरफ्तार

दरअसल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हैदराबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली एक लग्जरी कार से गांजे की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एसपी ने साइबर सेल, सिविल लाइन और यातयात थाना पुलिस की टीम के साथ कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से 61 किलो 500 ग्राम गांजा मिला. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया है.

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, 233 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • तस्करों के पीछे कई जिलों की पुलिस

मुरैना में जब पुलिस आरोपियों को पकड़ रही थी, इसी दौरान आरोपियों के पीछे भोपाल पुलिस, ग्वालियर की ATS पुलिस, झांसी पुलिस और ललितपुर पुलिस की टीमें भी आ गई. टीमों ने बताया कि वो लंबे समय से इन्हे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे.

  • कार के गेट और गुप्त बॉक्स में मिले गांजे के पैकेट

शातिर गांजा तस्करों ने कार के पीछे वाले दोनों दरवाजों के अंदर करीब 20 किलो गांजा के पैकेट को भर रखा था. कार को मॉडिफाई करवाकर पीछे की सीट के नीचे और कार की पिछली नंबर प्लेट लगने वाली बंपर के नीचे गुप्त लोहे का बॉक्स बना हुआ था, जिसमें गांजे के पैकेट भरे हुए थे.

  • हैदराबाद के रहने वाले हैं तस्कर

पुलिस पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह गांजा ओडिशा के नक्सली क्षेत्र से गांजे को लेकर दिल्ली में बेचते हैं. साथ ही तस्करों ने बताया है कि वह एक हजार रुपए किलो में गांजा खरीद कर उसे 5 हजार रुपए किलो में बेचते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details