मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

मुरैना में तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. जोरदार एक्सीडेंट के बाद एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा शख्स घायल हो गया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

By

Published : Aug 25, 2020, 6:54 PM IST

Community Health Center, morena
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

मुरैना। जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रैक्टर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज पोरसा चिकित्सालय में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

घटना उस समय की है जब दोनों युवक बाइक सवार पिंटू कुशवाह और उसका छोटा भाई लवकुश कुशवाह अपने गांव गड़ेर से पोरसा की ओर जा रहे थे. तभी रजौधा चौकी के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें 22 वर्षीय पिंटू कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई. 16 वर्षीय लवकुश कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया.. हालांकि अभी तक ट्रैक्टर चालक फरार है जिसके लिए पुलिस ने कई जगह पर चेकिंग पॉइंट लगा दिए हैं. परिजनों का कहना है कि अवैध चंबल नदी के रेत परिवहन करते और तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई है. पुलिस चौकी के सामने से ट्रैक्टरों का आवागमन होता है. इससे लगता है इसमें पुलिस की मिलीभगत के कारण तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं में पुलिस भी जिम्मेदार है.

पुलिस चंबल का अवैध रेत पर रोक लगा दे तो दुर्घटना होने से बच सकती थी.आक्रोशित परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर शव को हॉस्पिटल परिसर में रखकर विरोध जताया. फिलहाल आक्रोश परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार करने के लिए भिजवाया गया. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने और ट्रैक्टर ट्रॉली को जल्द से जल्द जब्त करने का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद परिजन द्वारा विरोध प्रदर्शन खत्म कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details