मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवोदय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम, माधुरी ने जीता गोल्ड - National Sports Competition

मानपुर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने केरल में आयोजित नवोदय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता अलग-अलग खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय स्वर्ण, रजत और ताम्र पदक जिताकर गौरवान्वित किया है. साथ ही स्कूल भी बच्चों बेहतर प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि जल्दी ही होने वाले एसडीएफआई में भी अच्छा प्रर्दशन करें.

नवोदय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते तीन पदक

By

Published : Sep 3, 2019, 9:01 PM IST

मुरैना। नवोदय विद्यालय मानपुर के छात्र- छात्राओं ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन छात्र-छात्राओं ने केरल में नवोदय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपनी बेहतर प्रतिभाओं का प्रर्दशन करते हुए, विद्यालय को तीन मेडल दिलाए हैं.

नवोदय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते तीन पदक
स्कूल के छात्र अब आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली एसडीएफआई प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों की सफलता से उत्साहित विद्यालय प्राचार्य और स्टाफ के सदस्य इन छात्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारकर उनसे बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं. इसके लिए विद्यालय छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रहा हैं, जिससे यह छात्र आगामी प्रतियोगिता में अच्छें परिणाम दे सकें.

केरल के कासरा गोंड विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में नवोदय विद्यालय मानपुर की छात्रा कुमारी माधुरी शर्मा ने 15 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. साथ ही छात्र राहुल कुशवाह ने डिस्क थ्रो में रजत और कुमारी शिवानी तोमर ने भाला फेंक प्रतियोगिता में ताम्र पदक जीता.

राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में सफलता मिलने के बाद इन छात्र- छात्राओं के हौसले बुलंदियों पर हैं और ये आगे खेलों में देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर देवेंद्र डांगर आगामी प्रतियोगिताओं में सभी छात्र बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. वही विद्यालय प्राचार्य का कहना है कि एसडीएफआई गेम क्वालीफाई करने के बाद इन छात्र-छात्राओं को एशियाड और ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में शामिल होने के अवसर मिलने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details