मुरैना में कमलनाथ ने किया रोड शो, सीएम शिवराज पर जमकर बरसे, कहा- शिवराज सिंह बेरोजगार होने वाले हैं लेकिन हम उनको बेरोजगार नहीं रहने देंगे - मुरैना में कमलनाथ ने किया रोड शो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने दिमनी विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में एक आम सभा ली. इसके बाद मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.
मुरैना।मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार थमने में अब चंद घंटे ही बाकी हैं ऐसे में दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक लगाातार ज्यादा से ज्यादा सभाएं कर रहे हैं. कमलनाथ ने मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ प्रचार किया. यहां पर उन्होंने दिमनी विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में आमसभा ली. इसके बाद मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में रोड शो किया.
मुरैना में कमलनाथ का रोड शो
'मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है':कमलनाथ ने आमसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर तंज कसे और कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये चुनाव पार्टियों का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. मैं कोई राजा-महाराजा नहीं और ना ही मामा हूं लेकिन मुरैना की रक्षा करुंगा. सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है. चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार फैला है आप सच्चाई का साथ दीजिए, जिससे मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे.
किसके पक्ष में किया प्रचार:कमलनाथ ने दिमनी विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में एक आमसभा की. इसके बाद मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में रोड शो किया. यह रोड शो एमएस रोड स्थित पुराने बस स्टेण्ड चौराहा से शुरू होकर ओवरब्रिज चौराहा, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रुई की मंडी, गोपीनाथ की पुलिया से होते हुए सिंगल बस्ती स्थित अम्बेडकर पार्क पर खत्म हुआ.
रोड शो में वोट की अपील करते कमलनाथ
शिवराज पर साधा निशाना:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस बार शिवराज सिंह बेरोजगार होने वाले हैं लेकिन हम उनको अब बेरोजगार नहीं रहने देंगे उनको मुंबई भेजेंगे क्योंकि वो बहुत बड़े कलाकार हैं और कलाकार की जगह मुंबई में ही होती है. कमलनाथ ने कहा की शिवराज सिंह ने जनता के लिए कुछ नहीं किया.उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज ने अपने कार्यकाल में इतने घोटाले किये कि पूरे देश में मध्य प्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश के रूप में हो गई है.चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. इसलिए आप सच्चाई का साथ दीजिये।