मुरैना। सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अल्लाबेली चौकी पर तैनात (SST-SFT) स्थैतिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम ने एक लग्जरी कार से 51 लाख 50 हजार रुपये बरामद किएहैं. ये रकम ले जाने वाला दिल्ली का व्यापारी है.
लग्जरी कार से 51 लाख रुपये बरामद, दस्तावेज के अभाव में पुलिस ने जब्त की रकम - सुमावली विधानसभा
अल्लाबेली चौकी पर तैनात SST-SFT टीम ने एक लग्जरी कार से 51 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं. पैसे ले जाने वाला दिल्ली का व्यापारी ग्वालियर की तरफ जा रहा था.
आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि ले जाना गैरकानूनी है और 10 हजार रुपये से ज्यादा की राशि का लेनदेन नहीं किया जा सकता. यदि कोई ऐसा करता है तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. दिल्ली के व्यापारी ने उल्लंघन किया है. वो 51 लाख 50 हजार रुपये लेकर ग्वालियर की तरफ जा रहा था.
वहीं राजस्थान की सीमा के पास चेकिंग के दौरान अल्लाबेली थाना पुलिस ने व्यापारी को रोककर उससे दस्तावेज मांगे, लेकिन व्यापारी पुलिस को रकम से जुड़े दस्तावेज नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने रकम को जब्त कर कोषालय में जमा करा दिया है.