मुरैना।विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने वालों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरैना ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर को पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण के लिए 7 दिन का समय दिया है. कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर प्रचार करके वोट मांगे. उनका यह कार्य पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.
स्पष्टीकरण के लिए 7 दिन मिले :मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी हुआ है. इस पत्र में मुरैना ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर को पद से पृथक करने का उल्लेख किया गया है. कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पर आरोप है कि दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में खुलकर प्रचार किया. अपनी पार्टी के प्रत्याशी को छोड़कर भाजपा प्रत्याशी के लिए काम करना पार्टी विरोधी गतिविधि तथा अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसलिए पद से पृथक किया जाता है. साथ ही पार्टी प्रभारी ने स्पष्टीकरण के लिए उनको 7 दिवस का समय भी दिया है.