मुरैना। "प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को ख्वाब दिखाकर ठगा है, और सीएम शिवराज ने भ्र्ष्टाचार और बेईमानी से जनता को लूटा है. जनता यह बात भली भांति समझ चुकी है. इसलिए एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा. जनता ने 2018 के चुनाव में ही यह संदेश दे दिया था, अब जो कसक रह गई थी, उसे पूरा करेगी. आप न पीएम के नाम पर और ना ही सीएम के नाम पर, वोट करें सिर्फ अपने बच्चो के भविष्य के नाम पर पर वोट करें. हमारा भविष्य यह है कि, यदि नेताओ को सुविधाएं मिल रही है, तो जनता को भी सुविधाएं मिलनी चाहिए."
यह बात कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने मुरैना में कही. वे शनिवार को मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे.
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा: मुरैना शहर स्थिति रुई की मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कन्हैया कुमार ने जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के लोग प्रधान मंत्री के नाम पर वोट मांग रहे है. वे कह रहे है कि, आप सीएम को देखकर नहीं, पीएम को देखकर वोट करें. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की कुर्सी छोड़कर भोपाल में बैठने आ रहे है.
उन्होंने कहा, 'मोदी ने जनता को ख्वाब दिखाए कि, आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. बेरोजगारी खत्म होगी, महंगाई कम होगी और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे. इनमें से एक भी बात पूरी नही हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, एमपी के सीएम ने तो भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. व्यापमं घोटाला, पटवारी घोटाला इसके मुख्य उदाहरण है. यही नही सरकार ने न तो किसानों का कर्जा माफ किया और न ही महंगाई पर अंकुश लगाया.'